CCTV कैमरा में कैद हो गई बड़सर की घटना
CCTV कैमरा में कैद हो गई बड़सर की घटना, वरना कोई यकीन नहीं करता
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत सोहारी क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। आसपास के रिहायशी इलाकों में घूम रहा तेंदुआ लगातार कुत्तों को अपना निवाला बनाता जा रहा है। ऐसा ही एक हमला कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की शनिदेव मंदिर डुगाड़ के प्रांगण में एक कुत्ता लगातार भौंक रहा है कि अचानक घात लगाए तेंदुआ उस पर हमला कर देता है।
इस दौरान कुत्ता भी उसके चंगुल से बचने की कोशिश करता है तथा थोड़ी देर गुत्थम गुत्था होने के बाद तेंदुआ उसे छोड़ भाग जाता है। तेंदुए को अकसर गांव में घूमते देखा जा रहा है, जिससे लोग अपने पशुओं व बच्चों की जानमाल की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। शनिदेव मंदिर महंत जोगिंद्र सिंह ने बताया की शुक्रवार रात को एक कुत्ते को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका था। दूसरी बार उसने दोबारा दूसरे कुत्ते पर हमला किया, लेकिन वह बच गया। उन्होंने व गांव के अन्य लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकडऩे के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है।