Chandigarh: रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना के लिए शटल बस शुरू

Chandigarh: रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना के लिए शटल बस शुरू, वीकेंड-सार्वजनिक अवकाश पर मिलेगी सुविधा
हाईकोर्ट के पास कच्ची पार्किंग के पास और सेक्टर-9ए के दफ्तरों के पीछे वाली जगह पर वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश वाले दिन मिलेगा। प्रत्येक पांच मिनट में यह सेवा उपलब्ध होगी। राउंड ट्रिप के लिए 10 रुपये देने होंगे। पर्यटकों को कहा गया है कि वह वीकेंड पर जन मार्ग और विज्ञान मार्ग पर पहुंच ग्रीन रूट को देखें और उसके आधार पर ही रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना लेक जाएं।
चंडीगढ़ प्रशासन ने वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में शहर के तीन प्रमुख पर्यटक स्थलों-रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना झील तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। बढ़ते जाम को देखते हुए प्रशासन ने वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश के लिए इन तीनों पर्यटक स्थलों के लिए सीटीयू की शटल बस सेवा शुरू की है।
18 नवंबर से वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों के लिए सुबह 11 से आठ बजे तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसकी सख्ती से पालन करने को कहा गया है। इसके अलावा सुखना लेक वाली सड़क पर वीकेंड पर कुछ चुनिंदा वाहनों को छोड़ आम लोगों के वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई है।
प्रशासन का कहना है कि शनिवार और रविवार को शहर के पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इनमें चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी होते हैं। वीकेंड पर रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना झील के आसपास अनेकों वाहन होने की स्थिति में लगातार उत्तर मार्ग और विज्ञान मार्ग पर यातायात जाम की स्थिति बन रही है। आसपास के सेक्टरों में भी जाम की दिक्कत आ रही है। इन पर्यटक स्थलों पर पहुंचने के लिए एक नक्शा भी जारी किया गया है ताकि लोग जाम में न फंसें।
लोगों को सिर्फ तीन पार्किंग मिलेंगी
हाईकोर्ट के पास कच्ची पार्किंग के पास और सेक्टर-9ए के दफ्तरों के पीछे वाली जगह पर वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश वाले दिन मिलेगा। प्रत्येक पांच मिनट में यह सेवा उपलब्ध होगी। राउंड ट्रिप के लिए 10 रुपये देने होंगे। वहीं पिक एवं ड्रॉप प्वाइंट रॉक गार्डन के पास, गुरसागर साहिब मोड़ के पास, सुखना लेक के पास और एटीसी लाइट के पास उपलब्ध होगी।
पर्यटकों को कहा गया है कि वह वीकेंड पर जन मार्ग और विज्ञान मार्ग पर पहुंच ग्रीन रूट को देखें और उसके आधार पर ही रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना लेक जाएं। सुखना लेक पर प्वाइंट ए से बी नो व्हीकल जोन रहेगा। वापस मुड़ने के लिए भी रूट दिया गया है। सुखना लेक की तरफ सीधे कोई भी वाहन सेक्टर 5/6/7/8 चौक, सेक्टर 5/8 के मोड़, सेक्टर 4/5/8/9 के चौक, सेक्टर 4 के टंकी मोड़ से नहीं आ सकेगा। सिर्फ सेक्टर 4 और 5 के निवासी यहां से वाहन लेकर आ पाएंगे। तीनों पर्यटक स्थलों के आसपास की सड़कों को ‘टो अवे जोन’ बनाया गया है।
इन मार्गों से सुखना लेक के लिए वाहन की एंट्री नहीं
गांव कैंबवाला और गुरुद्वारा गुरसाहिब की तरफ से आने वाले लोगों को सुखना लेक की तरफ बाएं मुड़ने से बचने को कहा गया है। इसके अलावा सभी निजी पर्यटक बसें हाईकोर्ट के पास कच्ची पार्किंग में भी पार्क होंगी। सेक्टर 5/6/7/8 चौक से सिर्फ हरियाणा राज भवन और यूटी गेस्ट से आने वाले वाहनों को ही आने और जाने की मंजूरी होगी।