Chitta In Himachal: दिल्ली के छात्रों के जरिये शिमला में पहुंच रहा चिट्टा, पकड़े गए युवकों ने उगले राज
16 जुलाई को शिमला में चिट्टे के साथ पकड़े दिल्ली के दो युवकों ने पूछताछ के बाद पुलिस जांच में कई खुलासे किए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि दिल्ली से चिट्टा लाकर शिमला में बेचा जा रहा है। तस्कर इसमें दिल्ली के नशेड़ी युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैंराजधानी दिल्ली से चिट्टा लाकर शिमला में बेचा जा रहा है। तस्कर इसमें दिल्ली के नशेड़ी युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें कई कॉलेज छात्र भी शामिल हैं, जोकि नशे और पैसे के लालच में आकर चिट्टे की तस्करी का काम कर रहे हैं। 16 जुलाई को शिमला में चिट्टे के साथ पकड़े दिल्ली के दो युवकों ने पूछताछ के बाद पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है।पुलिस के मुताबिक चिट्टा तस्करी का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी संदीप शाह है और पिछले कई सालों से वह ड्रग पैडलर्स के जरिये शिमला में चिट्टे तस्करी का रैकेट चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल में दबिश देकर को आरोपी सूरज और रोहित पांडे को 6.380 चिट्टा सहित वजन मापने की डिजिटल मशीन के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी सूरज दिल्ली में बीएसई प्रथम सेमेस्टर का छात्र है जबकि रोहित पांडे बेरोजगार हैजांच के मुताबिक आरोपी सूरज का संपर्क मामले के सह-आरोपी (रोहित पांडे) के दोस्त रवि ने व्हाट्सएप के माध्यम से संदीप शाह से करवाया था जिसके बाद पैसे के लालच में आकर वह (आरोपी) संदीप शाह के साथ काम करने के लिए तैयार हो गया। संदीप शाह ने उसे बताया कि शिमला में किसी स्थान पर चिट्टा मिलेगा और उसे उठाकर बेचना है। इस बीच दोनों शिमला आ गए।
संदीप शाह उन्हें लोकेशन भेजता था और वह हेरोइन उठाकर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करते थे। बैंक खाते की जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहित पांडे के खाते से 1 जनवरी से 13 अगस्त के बीच कई लेन-देन हुए हैं। 23 जुलाई से 31 जुलाई तक संदीप शाह द्वारा आरोपी रोहित पांडे को सात बार पैसे भेजे गए और अन्य व्यक्तियों से ऑनलाइन धनराशि भी उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। आरोपी लोकेशन के फोटो और वीडियो तैयार कर संदीप शाह को भेजते थे। पुलिस का मानना है कि संदीप शाह इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है और वह आरोपी सूरज और रोहित पांडे के साथ मिलकर स्थानीय युवकों को चिट्टा सप्लाई करता था। संदीप शाह ऑनलाइन रकम लेता था। फिलहाल, पुलिस संदीप शाह की तलाश में जुटी है।