Delhi-Manali-Leh Bus: 30 घंटे, 1026 KM…HRTC की दिल्ली-मनाली-लेह बस सेवा का आगाज
Delhi-Manali-Leh Bus: 30 घंटे, 1026 KM…HRTC की दिल्ली-मनाली-लेह बस सेवा का आगाज, जन्नत से कम नहीं है रास्ता
केलांग. देशभर के सैलानियों का इंतजार खत्म हो गया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बहुचर्चित दिल्ली-मनाली लेह बस (Delhi-Manali-Leh Bus Service) सेवा का आगाज हो गया है. मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे लाहौल स्पीति के केलांग डिपो से यह बस सेवा बहाल हो गई. बता दें कि बीते साल 2023 में 15 सितम्बर को बर्फबारी (Snowfall) के बाद यह बस सर्विस बंद हो गई थी.
जानकारी के अनुसार, लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को बीते माह बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ने बहाल कर दिया था और ऐसे में इस बस सेवा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. मंगलवार सुबह एसडीएम रजनीश शर्मा ने लेह जाने वाले चालक, परिचालक समेत सभी यात्रियों को खतका पहना कर सम्मानित किया और बस को रवाना किया.
केलांग डिपो की क्षेत्रीय प्रबन्धक राधा देवी ने बताया कि दिल्ली से लेह की दूरी 1026 किलोमीटर है और इसके लिए 1740 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि केलांग-शिंकुला-पदुम बस सेवा भी शुरू की जाएगी. हालांकि, इसका प्रस्ताव भेजा गया और ट्रायल भी किया गया है. मुख्यालय से जैसे आदेश मिलेंगे, उसी के अनुसार बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.
क्या रहेगी टाइमिंग
दिल्ली-मनाली-लेह बस रूट के लिए रोजाना केलांग बस स्टैंड से सुबह साढ़े पांच सरचू होते हुए लेह के लिए रवाना होगी. एसडीएम रजनीश शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी की यह दिल्ली से रोजाना दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर चलेगी. यह चडींगढ़ से शाम को 6.10 बजे और और सुबह पांच बजे केलांग बस अड्डे पर पहुंचे और फिर यहां पर आधा घंटा विराम के बाद 5.30 बजे लेह रवाना होगी.
कई दर्रों से गुजरेगी दिखेगा, जन्नत का नजारा
एचआरटीसी की यह बस दुनिया के सबसे खुबसूरत रास्ते से होकर गुजरेगी. लाहौल स्पीति से होते हुए यह बस बारालाचा पास (16,500 फीट), नकीला पास (15547), तंगलंगला (17480) और लाचुंग पास (16616) से जाएगी. गौरतलब है कि 1,026 किलोमीटर का यह रुट है. इस दौरान दिल्ली से लेह पहुंचने के लिए 30 घंटे का वक्त लगेगा. अहम बात है कि यह बस अब रात को केलांग नहीं रुकेगी.
16 साल से चल रही आवाजाही
गौरतलब है कि देश के सबसे ऊंचे रूट लेह-मनाली-दिल्ली पर मई 2008 में सबसे पहले बस सेवा शुरू हुई थी. अब बीते 16 साल से यह बस सेवा जारी है. इससे पहले, दिल्ली-मनाली-लेह रूट की दूरी 1072 किलोमीटर थी. लेकिन अटल टनल बनने से अब रोहतांग पास नहीं जाना पड़ता है. पूरे सफर के दौरान तीन ड्राइवर और दो कंडक्टर बदलते हैं. 2 केंद्र शासित प्रदेश और 3 राज्यों से होकर यह बस गुजरती है और पूरी यात्रा जिंदगी का अलग अहसास करवाएगी.