Election News: हिमाचल में सर्विस वोटर तीन चरणों में करेंगे मतदान
Election News: हिमाचल में सर्विस वोटर तीन चरणों में करेंगे मतदान
प्रदेश में डेढ़ लाख सर्विस वोटरों को तीन चरणों में चुनाव करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रदेश की राजधानी शिमला में स्टेट क्लीयरेंस सेंटर स्थापित किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख सर्विस वोटरों को तीन चरणों में चुनाव करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रदेश की राजधानी शिमला में स्टेट क्लीयरेंस सेंटर स्थापित किया गया है। जहां पर प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान 22 और 28 मई के अलावा 2 जून को होगा। शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र (अजा) के रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने बताया कि आईटीआई चौड़ा मैदान में स्थापित स्टेट क्लीयरेंस सेंटर में पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान होगा।
प्रत्येक विधानसभा में भी दो क्लीयरेंस सेंटर स्थापित किए गए हैं। नोडल अधिकारी तीन चरणों में राज्य क्लीयरेंस सेंटर में संबंधित क्षेत्र के पोस्टल बैलेट का आपस में अदान-प्रदान करेंगे। इसके बाद चुनाव परिणाम के दिन मतों की गणना की जाएगी। जिला शिमला में भी करीब 14 हजार सर्विस वोटर हैं। उधर, मुख्य तौर पर सेना एवं फिर अर्धसैनिक बलों के लिए ये टर्म यूज किया जाता है। लगभग सभी सुरक्षाबलों के लिए सर्विस वोटिंग का ही इस्तेमाल होता है। इसके अलावा जिन सरकारी कर्मचारियों की वोटिंग के दौरान किसी और जगह ड्यूटी होती है, वो भी सर्विस वोटर होते हैं। इनमें सरकार के अलग-अलग विभागों के लोग शामिल हो सकते हैं, जो पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट डालते हैं।