Fire in Mandi: जोगेंद्रनगर में पशुशाला में लगी आग, प्रशासन ने दी 25 हजार की फौरी राहत
Fire in Mandi: जोगेंद्रनगर में पशुशाला में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग; प्रशासन ने दी 25 हजार की फौरी राहत
मंडी जिले के उपमंडल जोगेंद्रनगर के भराड़ के अलगाबाड़ी गांव में पशुशाला में आग लगने से एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। वहीं पशुओं को बाहर निकालने में बुजुर्ग का बेटा भी बुरी तरह से झुलस गया। वहीं प्रशासन ने इस हादसे के बाद 25 हजार रुपये की फौरी राहत दी है। पुलिस दमकल विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
जोगेंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत भराड़ू के अलगाबाड़ी गांव में पशुशाला में आग लगने से एक बुजुर्ग जिंदा जल गया और पशुओं को बाहर निकालते हुए बेटा झुलस गया। उसे नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में भर्ती करवाया है। पुलिस, दमकल विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
शुक्रवार दिन में करीब 11 बजे 68 वर्षीय अनिरुद्ध पत्नी विमला देवी के साथ पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला में गया था। पत्नी पशुशाला में काम निपटाकर घर लौट आई और अनिरुद्ध वहां पर रुक गया। कुछ देर बाद पशुशाला से धुआं उठने लगा तो परिवार के सदस्य चिल्लाते हुए वहां पहुंचे। अनिरुद्ध के बेटे सुरेश कुमार ने जान जोखिम में डालकर पशुओं को बाहर निकाला। इस दौरान वह आग की लपटों की चपेट में आकर झुलस गया।
अनिरुद्ध का आधा जला शव हुआ बरामद
मौके पर एकत्रित लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। दोपहर करीब 12 बजे दमकल विभाग की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया तो पशुशाला के ऊपरी भाग में अनिरुद्ध का जला हुआ शव मिला। उसके पशुशाला में होने की जानकारी किसी को नहीं थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाकर मुश्किल से शव को बाहर निकाला।
प्रशासन ने दी 25 हजार की फौरी राहत
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि धुएं से दम घुटने के कारण अनिरुद्ध की मौत हुई होगी और आग से जल गया होगा। तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। एसडीएम मनीश चौधरी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन की ओर से सुरेश कुमार को 25 हजार रुपये फौरी राहत दी।