Haldwani: कमिश्नर दीपक रावत ने पूछा- ब्रिज के नट बोल्ट चोरी हुए या गायब?

Haldwani: कमिश्नर दीपक रावत ने पूछा सवाल- ब्रिज के नट बोल्ट गायब हुए हैं या चोरी? जवाब सुनते ही लिया एक्शन
हिंदी टीवी न्यूज़, हल्द्वानी Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Mar 2025
कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम में बैली ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बैली ब्रिज को लेकर सवाल किए।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम में बैली ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा की ब्रिज के नट बोल्ट गायब हुए हैं या चोरी हुए हैं। अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि नट बोल्ट चोरी हुए हैं। इस पर आयुक्त ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जरूरत पड़े तो ब्रिज की मरम्मत का काम रात को भी किया जाए ताकि पहाड़ को आने जाने वाले लोगों और सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत है ना हो।