Himachal: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- जनादेश पर हमला हुआ है, कांग्रेस डटकर सामना करेगी
अंब से पालमपुर के लिए पर्यटन वंदे भारत बस सेवा को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
हिमाचल पर्यटन विकास निगम की ओर से शनिवार को पालमपुर-अंब के बीच पर्यटन वंदे भारत बस सेवा शुरू की गई। अंब से पालमपुर के लिए इस बस सेवा को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार एयरपोर्ट, अस्पताल, प्रमुख धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टशनों आदि को बस सेवा से जोड़ने का काम कर रही है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इसी के तहत पर्यटन वंदे भारत बस सेवा शुरू की गई है। बीते दिनों से प्रदेश की राजनीति में चल रहे घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह स्थिर, मजबूत, टिकाऊ सरकार को प्रदेश की जनता जनादेश दिया था। 40 विधायकों का जनादेश था। जनादेश पर हमला हुआ है। अल्प स्थिति का कांग्रेस डटकर सामना करेगी।