Himachal: कॉल मर्जिंग से ठगी, सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह

Himachal: कॉल मर्जिंग से ठगी का नया तरीका, लोगों को सोशल मीडिया अकाउंट पर सचेत रहने की सलाह
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Fri, 21 Feb 2025
नए स्कैम को लेकर एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को सचेत किया है।
लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने के लिए शातिर अब कॉल मर्जिंग से ठगी कर रहे हैं। इस नए स्कैम में ठग किसी कार्यक्रम का निमंत्रण देने अथवा नौकरी का झांसा देकर कॉल कर रहे हैं। इसमें ठगों की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनको मोबाइल नंबर व्यक्ति के दोस्त से मिला है। इसके बाद दोस्त की ओर से दूसरे नंबर से फोन कर रहा है और कॉल का मर्ज करें। यह फोन कॉल व्यक्ति के दोस्त का नहीं बल्कि ओटीपी का होता है और स्कैमर कॉल पर ओटीपी सुन कर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
इस नए स्कैम को लेकर एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि मिस्ड कॉल स्कैम के बाद कॉल मर्जिंग स्कैम सामने आया है। इसके माध्यम से ठग ओटीपी हासिल कर बैंक खातों से राशि उड़ा रहे हैं। ऐसे स्कैम से बचने के लिए अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात नंबर से फोन आते हैं और फोन मर्जिंग की बात करते हैं तो जल्दबाजी ऐसा न करें। ठग जिस दोस्त से भी मोबाईल नंबर लेने की बात कहते हैं, उनसे पहले संपर्क कर बातों की सत्यता को जांचे।