Himachal: नकली सोना गिरवी रखकर बैंक को लगाया 56 लाख का चूना

गजब! नकली सोना गिरवी रखकर बैंक को लगाया 56 लाख का चूना; मामला देख पुलिस भी हैरान
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Fri, 17 Jan 2025
शिमला में दो बैंकों के साथ धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में पांच लोगों ने मिलकर यूको बैंक में नकली सोना जमा करवाकर 55 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया और भुगतान नहीं किया। दूसरे मामले में एक व्यक्ति ने आईसीआईसीआई बैंक से सोना खरीदने के लिए तीन लाख रुपये का ऋण लिया और उसे भी नहीं चुकाया।
दोनों मामलों में 59 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
दोनों मामलों में बैंकों के साथ कुल 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस के अनुसार, पहला मामला आईसीआईसीआई बैंक व दूसरा यूको बैंक का है। यूको बैंक के मैनेजर गुरप्रीत सिंह की शिकायत के अनुसार, पांच लोगों ने मिलकर बैंक से 55 लाख 45 हजार 500 रुपये का गोल्ड ऋण लिया और बार-बार नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं किया।
नकली सोना गिरवी रख लिया लोन
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सोने की शुद्धता की गलत जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी। जल्द आरोपितों की धड़पक्कड़ शुरू की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि इस धोखाधड़ी के पीछे कोई संगठित गिरोह है या नहीं।
इन मामलों के सामने आने के बाद बैंकों की ऋण स्वीकृति प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आमतौर पर गोल्ड ऋण के लिए सोने की शुद्धता की जांच सख्ती से की जाती है।
इसके बावजूद इतनी बड़ी धोखाधड़ी होने से बैंकों की सतर्कता और आंतरिक प्रक्रिया की खामियां भी उजागर हुई हैं। शिमला में यह पहला मौका है जब नकली सोने के जरिए ऋण लेने की घटना सामने आई है। इन घटनाओं के बाद शिमला के अन्य बैंक भी अलर्ट हो गए हैं।