Himachal: हिमाचल: बिजली उपभोक्ता मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश: अब सुक्खू सरकार भर्ती करेगी बिजली उपभोक्ता मित्र, क्या होगी शैक्षणिक योग्यता? जानें सबकुछ
हिंदी टीवी न्यूज़, Published By: Megha Jain Updated Sun, 21 Sep 2025
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों और 1,000 टी-मेट की नियुक्ति को मंजूरी दी है। बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति एक अधिकृत सरकारी एजेंसी द्वारा उन पात्र उम्मीदवारों में से की जाएगी।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राज्य भर में बिजली सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों और 1,000 टी-मेट की नियुक्ति को मंजूरी दी है। हाल ही के दशकों में यह पहली बार है कि किसी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती की जाएगी।