Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल मंत्रिमंडल की नए साल की पहली बैठक 8 को
Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल मंत्रिमंडल की नए साल की पहली बैठक 8 को, जानें किस पर हो सकती है चर्चा
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 03 Jan 2025
Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आठ जनवरी को राज्य सचिवालय में बुलाई गई है। नए वर्ष में राज्य मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक होगी।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आठ जनवरी को राज्य सचिवालय में बुलाई गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे। सीएम सुक्खू इस बैठक में अगले बजट की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं। नए वर्ष में राज्य मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक होगी।
बजट के लिए विधायक प्राथमिकता बैठकें तीन और चार फरवरी को होंगी
वार्षिक बजट में विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठकें 3 और 4 फरवरी को को प्रदेश सचिवालय में होंगी। बैठकों में विधायकों से 2025-26 के लिए मितव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने और बेहतर प्रशासन के बारे में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।
3 फरवरी को 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सोलन, चंबा, बिलासपुर और लाहौल स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक की जाएगी। 4 फरवरी को पूर्वाह्न 10.30 बजे से 1.30 बजे तक शिमला और मंडी जिलों तथा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
बजट के प्रारूप को तय करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट का वार्षिक परिव्यय 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ सकता है। यह 10 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है।