Himachal News: इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के नहीं भरे जा सकेंगे फार्म
प्यारी बहना सुख सम्मान योजना’ के तहत अभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये, इसके पीछे ये है बड़ी वजह
देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में अभी हर राज्य में चुनाव आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इसी के कारण से हिमाचल प्रदेश में सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत जो महिलाओं को 1500 रुपये मिलते थे। फिलहाल उस पर रोक रहेगी।
शिमला। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) के कारण अब प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana) के फार्म नहीं भरे जा सकेंगे। चुनाव आयोग का साफ निर्देश है कि जिस योजना या कार्य में नए लाभार्थियों को जोड़ा जाना है, उसे शामिल नहीं किया जा सकता।