Himachal News: केसीसी बैंक में 20 करोड़ की लोन धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज
Himachal News: केसीसी बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ की लोन धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज
हिंदी टीवी न्यूज़, ऊना Published by: Megha Jain Updated Thu, 09 Jan 2025
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये का फर्जी तरीके से लोन लेने और धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक व्यक्ति पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये का फर्जी तरीके से लोन लेने और धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच पूरी होने के बाद अब विजिलेंस ने आरोपी व्यक्ति, बैंक अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मैसर्स हिमालय स्नो विलेज और मैसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस पर आरोप हैं कि उसने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये के लोन लिए।
दिशा-निर्देशों की भी खुलेआम अवहेलना हुई
इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने अपनी स्वयं की ऋण नीतियों के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के दिशा-निर्देशों की भी खुलेआम अवहेलना की। इस मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव (सहकारिता) से प्राप्त शिकायत और राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसवी एंड एसीबी) की जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस ने केस दर्ज किया है। विजिलेंस के अफसर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। इस धोखाधड़ी को किन तरीके से अंजाम दिया गया और कितने लोग इसमें शामिल हैं, उससे जुड़े कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही मामले में और खुलासे होंगे।