Himachal News: जमीन बनी जान की दुश्मन

जमीन बनी जान की दुश्मन, प्रॉपर्टी को लेकर शख्स ने अपनी ही साली के पति को उतारा मौत के घाट
हिंदी टीवी न्यूज़, चंबा/भरनोटी Published by: Megha Jain Updated Wed, 22 Jan 2025
चंबा के भरनोटी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की बेलचे से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पुन्नू राम के रूप में हुई है जो 20 साल से अपने ससुराल में रह रहा था। आरोपित की पत्नी झांझो को हिरासत में लिया गया है जबकि मुख्य आरोपित फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीसा/नकरोड़ (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल चुराह के अंतर्गत आने वाले भरनोटी गांव में एक व्यक्ति ने साली के पति की यानी अपने साढू की बेलचे से वार कर हत्या कर दी। मृतक पुन्नू राम (40) गांव चिल्ली, तहसील चुराह का रहने वाला था, जो 20 वर्षों से ससुराल भरनोटी में रह रहा था।
शादी के बाद मायके में ही रहते थे पति-पत्नि
जमीन को लेकर हुआ था बहस
शाम को करीब छह जीजा व बहन झांझो जमीन को लेकर उसके पति के साथ बहस करने लगे। इसी बीच जीजा ने बेलचे से पुन्नू राम के सिर पर वार कर दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और वह वहीं पर गिर पड़ा।
पुलिस मामले की कर रही है जांच
मंगलवार को एसपी चंबा अभिषेक यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
कसोल में युवती की हत्या का दूसरा आरोपित अभी भी फरार
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के कसोल में हुई युवती की हत्या मामले में दूसरा आरोपित अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश और पंजाब में आरोपित की तलाश कर रही हैं। 12 जनवरी को करीब 12:45 बजे एक युवती की होटल में हत्या हुई थी तथा आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे।
जिस पर 12 जनवरी को ही पुलिस थाना मणिकर्ण में हत्या का मामला किया गया था। इसके बाद लगातार पुलिस की एक टीम पंजाब रवाना हुई जबकि एक टीम मणिकर्ण घाटी में खाक छान रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपितों की कार बरामद कर ली थी।
इसमें दोनों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद रविवार देर रात को पुलिस टीम ने पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कुल्लू लाया। अभी पुलिस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले इसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।