Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, आरोपी बेटा फरार; इस जिले में पेश आया मामला
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। Published by: Megha Jain Updated Fri, 03 Jan 2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुत्र ने अपनी मां का गला दबा कर हत्या कर दी है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना हरिपुर के तहत पुलिस चौकी रानीताल में पुत्र ने अपनी मां का गला दबा कर हत्या कर दी है। मृतका प्रवासी है। आरोपी मौके से फरार हैं और रानीताल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है। मृतका की पहचान मुन्नी देवी निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। जबकि आरोपी का नाम कालू राम निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी शीघ्र सलाखों के पीछे होगा।