Himachal News: हिमाचल में रातों रात जिला अदालतों के 27 जजों का तबादला
Himachal News: हिमाचल में रातों रात जिला अदालतों के 27 जजों का तबादला, हाई कोर्ट ने जारी किए आदेश; देखें लिस्ट
Himachal News हिमाचल प्रदेश में जिला अदालतों के 27 न्यायधीशों का तबादला किया गया है। हिमाचल हाई कोर्ट ने इस बाबत गुरुवार देर रात आदेश जारी किए हैं। डिस्ट्रिक एवं सेशन जज कुल्लू देवेंद्र कुमार को डिस्ट्रिक एवं सेशन जज- फॉरेस्ट शिमला में तैनाती मिली है। वहीं योगेश जसवाल को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट मंडी में तैनाती दी गई है।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल में जिला न्यायालयों के 27 जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं
- योगेश जसवाल को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट मंडी में तैनाती दी गई है
शिमला। Himachal Judges Transfer: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला न्यायालयों के 27 जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं। देवेंद्र कुमार को जिला एवं सत्र न्यायालय-एक शिमला में तैनाती दी गई है। योगेश जसवाल को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट मंडी में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा विकास भारद्वाज को जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू, भुवनेश अवस्थी को जिला एवं सत्र न्यायालय हमीरपुर, राजीव बाली को जिला एवं सत्र न्यायालय कांगड़ा व जसवंत सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा तैनात किया गया है।
जजों की तबादला संबंधी लिस्ट
इन जजों की सूची इस प्रकार है। अनुजा सूद को लेबर कोर्ट शिमला, नरेश कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊना, नितिन कुमार को निदेशक हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी शिमला, प्रवीण चौहान को लेबर कोर्ट कांगड़ा में तैनाती दी गई है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जजों में विवेक शर्मा को अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश परिवहन अपीलेट ट्रिब्यूनल हमीरपुर।
पीसी राणा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांवटा साहिब, पंकज शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहडू, अविनाश चंद्र को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरनगर, राजेश चौहान को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा, डॉ. अबीरा बासु को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरकाघाट लगाया गया है।
रघु बने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-हमीरपुर
इसके अलावा सचिन रघु को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर, गौरव महाजन को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर स्थित नाहन, कांता वर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊना, अभय मंडयाल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नालागढ़, सपना पांडे को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरा लगाया गया है।
अरविंद कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी, प्रवीण गर्ग को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला, यजूवेंद्र सिंह को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर बुशहर, पंकज को जिला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा विवेक खैनल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय पोक्सो सोलन और गुरमीत कौर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट पोक्सो सिरमौर स्थित नाहन के पद पर तैनाती दी गई है।