Himachal News: राशन डिपुओं में नामी कंपनी की चाय, दंत मंजन समेत 21 उत्पाद भी मिलेंगे

चाय से लेकर दंत मंजन तक 21 उत्पाद उपभोक्ताओं को बाजार से 10 फीसदी तक सस्ते मिलेंगे।
ये उत्पाद मिलेंगे डिपुओं में
च्यवनप्राश, लाल दंत मंजन, ओडोमॉस, शहद, हाजमोला जार, हनीटस कफ ड्रॉप जिंजर जार, हनीटस कफ ड्रॉप हनी ऑरेंज जार, रेड पेस्ट, ओडोपिक स्कोरिंग बार, आंवला हेयर आयल, हाजमोला रेज बॉटल जार, रेड पेस्ट सेनिफ्रेस, बादाम हेयर आयल, सरसों आंवला हेयर आयल, बबूल टूथ पेस्ट और चाय।