Himachal Pradesh: एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को राज्य सरकार 25 जनवरी को करेगी सम्मानित, इनाम में देगी इतनी धनराशि

पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर सरकार एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। इन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम मंडी के धर्मपुर में आयोजित होगा। एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हिमाचल के खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये देने की तैयारी है।
खेल विभाग की ओर से इसकी फाइल सचिव को भेजी गई है। इसमें देखा जा रहा है कि विभाग के पास इसके लिए कितना बजट है। सरकार ने हाल ही में खेल विभाग को एक करोड़ 14 लाख का बजट जारी किया था। विभाग रूटीन की देनदारियों को निपटा रहा है। राज्य की खेल नीति में पुरस्कार राशि दिए जाने के प्रावधान है।