Himachal Teachers Bharti: हिमाचल में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा अवसर
Himachal Teachers Bharti: हिमाचल में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा अवसर, कंप्यूटर साइंस के 985 पदों पर होंगी भर्तियां
Himachal Teachers Bharti अगर आप भी सरकारी टीचर बनने की सपना देख रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। दरअसल हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 985 पदों पर कम्प्यूटर साइंस (Computer Teacher Bharti in Himachal) के टीचरों की भर्ती करेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा अवसर
- सरकारी स्कूलों में लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के 985 पदों को भरा जाएगा
- हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा
शिमला। Himachal Teachers Bharti: राज्य के सरकारी स्कूलों में लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के 985 पदों को भरा जाएगा। बीते 7 मार्च को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी दी थी। वीरवार को सचिव शिक्षा राकेश कंवर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
लोक सेवा आयोग करेगा भर्तियां
सचिव शिक्षा विभाग की ओर से निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इन पदों को भरने के लिए जल्द ही सभी तरह के औपचारिकताओं को पूरा कर दिया जाए। हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा।
सचिव शिक्षा विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर राज्य लोक सेवा आयोग को भेजेगा। आयोग इसका विज्ञापन निकलेगा इसके बाद इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी तक प्रदेश के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा का कार्य नायलेट कंपनी के तहत किया जा रहा है जबकि कुछ पद नियमित रूप से भी भर गए हैं।
सरकार कंपनी को ही देती रहे एक्सटेंशन
पूर्व में जब वीरभद्र की सरकार थी तो कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत जो शिक्षक कंपनी के तहत कार्यरत थे उन्हें भी भर्ती में राहत दी गई थी। लेकिन बेरोजगार युवाओं ने इसे कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद यह मामला पिछले काफी समय से स्कूलों से कोर्ट में विचाराधिन है। कंप्यूटर शिक्षक पिछले काफी समय से राज्य सरकार से हाई पॉलिसी की मांग कर रहे हैं। अब सरकार ने उनकी मांग को पूरा करके पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।