Himachal Weather: एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने के आसार
Himachal Weather: हिमाचल के कुछ भागों में एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने के आसार, भूस्खलन से 68 सड़कें बाधित
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में 11 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी दिनों के दौरान बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है। वहीं बुधवार को धर्मशाला में 74.4, पांवटा साहिब 32.6, पच्छाद 30.1, बिजाही 26.0, धौलाकुआं 18.5, नाहन 11.0, शिमला 5.2, नाहन 11.0 व डलहौजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उधर, जगह-जगह भूस्खलन के चलते गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे सहित 68 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त 13 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं। शिमला जिले में सबसे अधिक सड़कें प्रभावित हैं।