Himachal Weather: बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आज कई क्षेत्रों में बारिश के आसार, कुछ जगह अंधड़ चलने का येलो अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Fri, 09 May 2025
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। कुछ जगह अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग और कुंजुम दर्रा सहित लाहौल की कोकसर घाटी में वीरवार को बर्फबारी हुई। इसके अलावा राजधानी शिमला, चंबा में बूंदाबांदी हुई जबकि मैदानी जिलों में धूप खिली रही। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। कुछ जगह अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
कुल्लू में बुधवार रात को जिला मुख्यालय के साथ कई इलाकों में बारिश हुई। वीरवार शाम को लाहौल की कोकसर घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे और निचले इलाकों में बारिश हुई। रोहतांग और कुंजुम दर्रा में बर्फ गिरने से तापमान में गिरावट आई है। इससे बीआरओ के बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हो रहा है। चंबा जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी का क्रम जारी रहा। दोपहर को जिला मुख्यालय में हल्की धूप खिली और दोपहर बाद फिर बारिश शुरू हो गई। भरमौर और पांगी में भी हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कांगड़ा और मंडी जिलों में हल्के बादल छाए रहे। राजधानी शिमला में दिन भर हल्के बादल छाए रहे।