Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में आज भी मौसम खराब
Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में आज भी मौसम खराब, 409 सड़कें और 639 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 व 9 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, 10 मार्च की रात से राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में आज भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 व 9 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं, 10 मार्च की रात से राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कई भागों में 11 से 13 मार्च तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। आज राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए है। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते राज्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक चार नेशनल हाईवे व 409 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। इसके अलावा 639 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। 22 पेयजल आपूति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।