Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार
Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 25 Nov 2024
ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर बिगड़ सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 30 नवंबर को बारिश-बर्फबारी का का पूर्वानुमान है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर बिगड़ सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 30 नवंबर को बारिश-बर्फबारी का का पूर्वानुमान है। बाकि भागों में माैसम साफ रहने की संभावना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर 5.5, भुंतर 3.5, कल्पा 0.6, धर्मशाला 10.0, ऊना 6.2, नाहन 10.1, केलांग -4.2, पालपुर 7.0, सोलन 4.6, मनाली 2.9, कांगड़ा 7.2, मंडी 6.5, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 7.0, चंबा 6.8, डलहाैजी 7.8, कुफरी 4.5, कुकुमसेरी -7.1, नारकंडा 2.6, भरमाैर 4.9, रिकांगपिओ 3.3, सेऊबाग 3.0, धाैलाकुआं 8.2, बरठीं 5.5, समदो -1.5, सराहन 8.0, ताबो -8.0 व बजाैरा में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नवंबर में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश
राज्य में नवंबर में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नाैर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमाैर, सोलन व ऊना जिले में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। जबकि लाहाैल-स्पीति जिले में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के लिए प्रदेश में15 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 0.2 मिमी बारिश ही हुई।
राज्य में नवंबर में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नाैर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमाैर, सोलन व ऊना जिले में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। जबकि लाहाैल-स्पीति जिले में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के लिए प्रदेश में15 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 0.2 मिमी बारिश ही हुई।