Himachal Weather: 6 दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान

Himachal Weather Report: हिमाचल के कई भागों में छह दिन जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दाैर, जानें पूर्वानुमान
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Feb 2025
माैसम विभाग ने राज्य के कई भागों में आगामी छह दिनों तक बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। इससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा व सिरमाैर जिले के ऊंचे इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। माैसम विभाग ने राज्य के कई भागों में आगामी छह दिनों तक बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। इससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। उधर, ताजा बर्फबारी के बाद शिमला के साथ लगते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में रौनक लौट गई है। गुरुवार को ताजा बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानी कुफरी पहुंचे और बर्फ के बीच खूब मस्ती की।
इतने दिन जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 20 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी तथा एक या दो बार भारी बारिश होने की संभावना है। 21, 22 और 24 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिलों सहित चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 25 फरवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर तथा 26 फरवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 23 फरवरी 2025 को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।