HP: हिमाचल में स्नातक परीक्षाएं 27 से, HPU ने जारी किया शेड्यूल

HPU Shimla: हिमाचल में स्नातक परीक्षाएं 27 से, विवि ने जारी किया संभावित शेड्यूल
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Mar 2025
प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर इसे वेबसाइट पर अपलोड किया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर इसे वेबसाइट पर अपलोड किया है। शेड्यूल को लेकर किसी भी तरह की आपत्तियां, पेपर क्लेश होने के मामलों को लेकर शिक्षकों और विद्यार्थियों की ओर से आपत्तियां दर्ज करने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है। यूजी की ये परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 119 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने सभी कॉलेज प्राचार्य, संस्थानों के निदेशकों और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों से कहा है कि विवि की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संभावित शेड्यूल को लेकर किसी तरह की आपत्ति दर्ज करने को 10 मार्च तक परीक्षा नियंत्रक या सहायक कुलसचिव कंडक्ट ब्रांच को उनके conduct.hpu@gmail.com पर ई मेल की जा सकती है।