HP Constable Recruitment: लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी

HP constable Recruitment: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 21 May 2025
प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 15 जून को लिखित परीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 15 जून को लिखित परीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। ग्राउंड परीक्षा पास करने वाले 16,000 युवा लिखित परीक्षा देंगे। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए करीब 1.29 लाख युवाओं ने आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें लगभग 90,000 पुरुष और 39,000 आवेदन महिला वर्ग से आए थे। लिखित परीक्षा के लिए आयोग शिमला, मंडी और कांगड़ा में परीक्षा केंद्र स्थापित कर सकता है।
ऐसे होगी परीक्षा
अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के 5 ऑप्शन ए, बी, सी, डी, ई होंगे। उत्तर नहीं आने पर नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए ई विकल्प को चुनना होगा।