HP Politics: जयराम ठाकुर का आरोप – कांग्रेस का पहलगाम हमले पर बयान दुखद

HP Politics: जयराम ठाकुर बोले- पहलगाम हमले पर कांग्रेस के बयान दुखद, देश की भावनाओं के खिलाफ
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 30 Apr 2025
जयराम ठाकुर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयान दुखद हैं। ऐसा लगता है कांग्रेस पाकिस्तान के पक्ष में है।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयान दुखद हैं। ऐसा लगता है कांग्रेस पाकिस्तान के पक्ष में है। बुधवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियां की जा रही हैं। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेताओं को पूरी जानकारी दी गई, फिर भी गलत बयान दिए जा रहे हैं।
कहा कि कांग्रेस नेताओं को ऐसी बयानबाजी से बाज आना चाहिए। जयराम ने मंत्री जगत सिंह नेगी और धनीराम शांडिल का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश के दो मंत्री ऐसे हैं, जो किसी की नहीं सुनते। देश की भावनाओं के खिलाफ, सेना के खिलाफ बयान दिए जा रहे।
ऐसे मंत्री को पद से हटाया जाए: जयराम
मुख्यमंत्री और कांग्रेस हाईकमान से अपील है कि ऐसे मंत्री को पद से हटाया जाए। मंत्री को देश की सुरक्षा का भी ख्याल नहीं है। बेशर्मी से बयान दिए जा रहे हैं। कांग्रेस के कैंडल मार्च में कई नेता भारत का उल्टा झंडा लेकर घूम रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जगत नेगी को सदन के अंदर और बाहर बेतुकी और अर्थहीन बयानबाजी के लिए जाना जाता है। जयराम ने कहा कि आतंकी हमले के जवाब में कुछ बड़ा होने वाला है। प्रधानमंत्री ने संकेत दे दिए हैं।