HP Tourism: बर्फीली वादियों से सैलानियों की बढ़ी होटलों में बुकिंग

HP Tourism: सैलानियों को लुभा रहीं बर्फ से लकदक वादियां, किन्नाैर और लाहाैल में बढ़ी होटलों की बुकिंग
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Tue, 14 Jan 2025
शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के मुकाबले प्रदेश के ट्रैवल एजेंट्स के पास किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए अधिक इंक्वायरी आ रही है।
बर्फबारी के बाद किन्नौर और लाहौल-स्पीति की वादियां सैलानियों को खासा आकर्षित कर रही हैं। शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के मुकाबले प्रदेश के ट्रैवल एजेंट्स के पास किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए अधिक इंक्वायरी आ रही है।होटल और होम स्टे में एडवांस बुकिंग चल रही है और जनवरी के पूरे माह के लिए अधिकांश कमरे बुक हैं। किन्नौर, लाहौल-स्पीति में बर्फ से लकदक पहाड़ सैलानियों का स्वागत कर रहे हैं। किन्नौर और लाहौल-स्पीति पहुंचने के लिए सैलानी किन्नौर जिला के समदो और कुल्लू जिला के मनाली से होकर आवाजाही कर रहे हैं।
शहरों के शोर-शराबे से दूर एकांत सैलानियों को आकर्षित कर रहा है। सैलानी सराहन, सांगला, छितकुल, कल्पा, ताबो, काजा और केलांग के होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं। चंडीगढ़ और अंबाला से रोजाना टेंपो ट्रैवलर किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए पैक होकर रवाना हो रहे हैं। कुछ सैलानी चंडीगढ़ से फोर बाई फोर गाड़ियां भी किराये पर लेकर किन्नौर और लाहौल-स्पीति का रुख कर रहे हैं।