HPU: पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं नवंबर में

HPU: पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं नवंबर में, एमए अंग्रेजी-एमकॉम चौथे सेमेस्टर का परिणाम घोषित
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 23 Oct 2024
एचपीयू स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम ऑड सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर और ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में करवाएगा।
हिमाचल प्रदेश विवि (एचपीयू) स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम ऑड सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर और ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में करवाएगा। नवंबर में ही दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सीडीओई के पीजी डिग्री कोर्स के जनवरी बैच की रेगुलर और री-अपीयर, ईवन सेमेस्टर की री- अपीयर परीक्षाएं होंगी। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि pgexams.hpushimla.in के माध्यम से छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं। सत्र 20222-23 और इसके बाद पंजीकृत विद्यार्थी nexams.hpushimla.in पोर्टल के माध्यम से फार्म भरें। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद विवि के सहायक कुलसचिव एग्जाम टू के पास हार्ड कॉपी जमा करवानी होगी। संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, निदेशकों को परीक्षा फार्म भरने वाले छात्र की पात्रता, हाजिरी सहित हर तरह की पात्रता को वेरिफाई करना होगा। पुराने विद्यार्थियों के लिए विवि की वेबसाइट पर पीजी परीक्षा फार्म उपलब्ध रहेंगे। 11 नवंबर के बाद लेट फीस लगेगी।
विवि ने विद्यार्थियों को दिया पीजी डिग्री कोर्स बीएचएम की डिग्री पूरी करने के लिए माैका
हिमाचल प्रदेश विवि ने शैक्षणिक सत्र 2009-10 के बाद के पीजी कोर्स में पंजीकृत एमए/एमए एजुकेशन और एमए/एमएससी मैथ के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने और श्रेणी में सुधार करने को विशेष मौका दिया है। इसके लिए एमए छात्रों को पांच हजार प्रति सेमेस्टर के हिसाब से फीस चुकानी होगी। प्रोफेशनल कोर्स एमए एजुकेशन और बीएचएम 2018-19 बैच के विद्यार्थियों को बीस हजार प्रति सेमेस्टर फीस देनी होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों के लिए परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। बीएचएम के सत्र 2018-19 के बाद के विद्यार्थियों के लिए फार्म पीजी एग्जाम पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। विशेष अवसर के तहत ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में होंगी। फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है।
एमए अंग्रेजी और एमकॉम चौथे सेमेस्टर का परिणाम किया घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने मंगलवार को एमए अंग्रेजी और एमकॉम के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम घोषित किए। अंग्रेजी का परिणाम 87.71 और एमकॉम का 79.23 फीसदी रहा। छात्र लाॅगइन आईडी से परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही विवि ने दावा किया है कि दिवाली से पहले सभी पीजी डिग्री कोर्स के परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल ने बताया कि परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने के लिए एचपीयू दिन रात काम कर रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जून और जुलाई में स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। करीब 27 हजार विद्यार्थी परीक्षाओं में अपीयर हुए थे। विद्यार्थी परीक्षा परिणाम घोषित करने की लगातार मांग उठा रहे हैं। बता दें कि पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले नेट, जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी पीजी के परिणाम जरूरी हैं।