India-Pak Tension: हिमाचल से पंजाब-जम्मू बॉर्डर तक बढ़ी सुरक्षा

India-Pak Tension: हिमाचल में तिब्बत बॉर्डर से पंजाब और जम्मू-कश्मीर सीमा तक बढ़ाई सुरक्षा
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Thu, 08 May 2025
राज्य के प्रमुख बिजली प्रोजेक्टों, बांधों, पर्यटन स्थलों, भीड़ वाले इलाकों खासतौर पर प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी है।
आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश के साथ लगते तिब्बत बॉर्डर से लेकर जम्मू-कश्मीर-पंजाब से सटी प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य के प्रमुख बिजली प्रोजेक्टों, बांधों, पर्यटन स्थलों, भीड़ वाले इलाकों खासतौर पर प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। किसी भी स्थिति से निपटने के मद्देनजर शिमला में मॉक ड्रिल भी की गई। बुधवार को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपना बंजार दौरा रद्द कर सचिवालय में अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।
सीएम ने सभी जिला उपायुक्तों को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। वहीं, सीमावर्ती क्षेत्रों में उपायुक्तों को स्कूलों में अवकाश के लिए परिस्थिति के अनुसार फैसला लेने के लिए कहा है। खाद्यान्न आपूर्ति, संचार, परिवहन, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की। पुलिस अधीक्षकों को भी दिशा-निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश का कुछ क्षेत्र भी बॉर्डर एरिया में आता है। कोई अनहोनी न हो, उसके लिए जागरूक रहना होगा।
भारत-पाक तनाव के बीच चिंतपूर्णी मंदिर में बढ़ाई चौकसी
भारत-पाक तनाव के बीच हिमाचल के शक्तिपीठों में पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। चिंतपूर्णी मंदिर में एकाएक श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है। गुरुवार को चिंतपूर्णी थाना प्रभारी जयराम शर्मा खुद चिंतपूर्णी के साथ लगते सभी क्षेत्र की पेट्रोलिंग करते नजर आए। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध हिमाचल में ना आ जाए। चिंतपूर्णी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी जयराम शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पुलिस की चौकसी में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।