Kangra News: लोगों को लगाने लगा चूना

Kangra News: रंग पोतने का काम न चला तो लोगों को लगाने लगा चूना
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट से धर्मशाला पहुंचे एक पेंटर ने घरों की दीवारें चमकाते-चमकाते ने लोगों को ही चूना लगाना शुरू कर दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब इस युवक ने धर्मशाला के सिद्धपुर से एक व्यक्ति से 20,000 रुपये ठग लिए और पीड़ित इसके बाद पुलिस के पास पहुंचा। आरोपी ने एमईएस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी शुरू की।
जानकारी के अनुसार संदीप कुमार निवासी शेरपुर तहसील और जिला पठानकोट का 12वीं पास युवक धर्मशाला में पेंट का कार्य करने आया था। इस दौरान युवक ने धर्मशाला सहित योल क्षेत्र में पेंटिंग के कुछेक काम किए, लेकिन उसका यह काम ज्यादा चल नहीं पाया। पैसों की तंगी और बेरोजगारी युवक को ठगी के रास्ते पर ले गई। युवक ने सिद्धपुर के एक युवक को झांसे में लेकर एमईएस डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा अन्य युवाओं से भी संपर्क बनाया, लेकिन ठगी का शिकार हुए सिद्धपुर निवासी की शिकायत ने शातिर के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड मिला है।
पुलिस पूछताछ में युवक ने कबूल किया है कि वह पेंटर का कार्य करने के लिए धर्मशाला पहुंचा था, लेकिन काम न मिलने पर उसने ठगी का धंधा शुरू कर दिया। वहीं, इस संदर्भ में एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। गौर रहे कि इससे पहले भी जिला मुख्यालय धर्मशाला जून में हुई अग्निवीर भर्ती के दौरान पंजाब के एक व्यक्ति को युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के नाम ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।