Kangra News: शौचालय के टैंक में दबा दी पेयजल पाइप, भनक लगते ही हुआ बड़ा एक्शन

नगरोटा सूरियां। शिक्षा खंड नगरोटा सूरियां के तहत राजकीय प्राथमिक स्कूल सेर में शौचालय के खड्डे का निर्माण बनने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया है। खड्डे का निर्माण पंचायत बासा द्वारा बिना मानदंडों से करवाया जा रहा है और वहीं पेयजल की मुख्य पाइप लाइन को भी खड्डे के बीच ही दवा दिया गया था।
इसकी भनक मीडिया को लगते ही पेयजल विभाग हरकत में आया और निर्माण कार्य रुकवा कर पाइप को बाहर निकाला गया। अगर यह पेयजल पाइप गड्ढे में ही रह जाती तो इससे शौच युक्त पेयजल आपूर्ति की संभावना बढ़ गई थी और इससे महामारी भी फैल सकती थी क्योंकि पेयजल की आपूर्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी आपूर्ति होती है। मीडिया की शिकायत के बाद जलशक्ति विभाग व खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय हरकत में आया और पेयजल पाइपलाइन को खड्डे से बाहर किया गया।