Lok Sabha Election Result 2024 Live: अब कैसे होगा 400 पार?
Lok Sabha Election Result 2024 Live: अब कैसे होगा 400 पार? NDA को बहुमत मगर इंडिया गठबंधन भी 215 पार, कहां से कौन आगे-पीछे
Lok Sabha Chunav Results 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. हालांकि, इंडिया गठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है. क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. अगर अभी तक जो रुझान हैं, ये नतीजों में बदलते हैं तो देश में फिर एक बार मोदी सरकार ही रहेगी. हालांकि, अभी फाइनल रिजल्ट का इंतजार करना होगा. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. आज शाम तक देश की 542 लोकसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
Lok Sabha Chunav Results 2024 Live News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है. क्या पीएम मोदी पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे, क्या भाजपा जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या इंडिया गठबंधन एनडीए के विजयरथ को रोकने में कामयाब हो पाएगा? अब से कुछ देर बाद ही इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे. अब तक लोकसभा चुनाव के जो रुझान आए हैं, उसमें देश में फिर से मोदी सरकार के आसार नजर आने लगे हैं. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते
Lok Sabha Election Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव रिजल्ट में कहां से कौन आगे-कौन पीछे
चांदनी चौक में कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल की लीड घटकर 990 वोट्स की हुई.
मेरठ से अरुण गोविल आगे चल रहे.
पीएम मोदी 33 हजार वोट से आगे.
राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से आगे.
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे.
फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव आगे.
मंडी में कंगना रनौत 22 हजार वोटों से आगे.
नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज भी आगे.
UP Loksabha Results Live: यूपी में किस सीट से कौन आगे-कौन पीछे
-सुल्तानपुर सीट से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद 5326 मतों से आगे. मेनका गांधी पीछे.
-पीलीभीत सीट से भाजपा के जितिन प्रसाद 16459 वोट से आगे चल रहे हैं.
1- जितिन प्रसाद (बीजेपी) 44338
2-भगवत सरन गंगवार (सपा) 27879
-आगरा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल 9015 वोट से आगे चल रहे हैं.
-उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज 5438 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-गोरखपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला 15285 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-कैराना सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी 2989 मतों से आगे चल रहे हैं.
-चंदौली सीट से सपा प्रत्यासी बीरेंद्र सिंह 6359 मतों से आगे.
-अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर
3403 वोटों से आगे.
-अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सतीश गौतम 16439 वोट से आगे.
Delhi Loksabha Chunav Results Live: दिल्ली में भाजपा कितनी सीटों पर आगे?
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. चुनाव आयोग के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, दिल्ली की 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर लीड कर रही है. कांग्रेस चांदनी चौक लोकसभा सीट से आगे है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार पिछड़ गए हैं. भाजपा मनोज तिवारी करीब 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: 543 सीटों के आ गए रुझान, कौन-कितनी सीटों पर आगे
लोकसभा चुनाव के नतीजों में सभी 543 सीटों पर रुझान आ गए हैं. रुझानों में एनडीए 300 पार कर गया है, जबकि इंडिया गठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है. 543 सीटों के रुझानों में एनडीए 303 तो इंडिया गठबंधन 218 सीटों पर आगे है. अन्य 22 सीटों पर आगे चल रहा है. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो फिर भाजपा का 400 पार वाला सपना सपना ही रह जाएगा. हालांकि, एनडीए को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिल गया है.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: स्मृति ईरानी 15 हजार वोटों से पीछे
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी पिछड़ गई हैं. शुरुआती रुझानों में स्मृति ईरानी करीब 15 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा आगे चल रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर राहुल गांधी को हार का मुंह देखना पड़ा था. अब राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल अभी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
Mathura Lok Sabha Election Results 2024 Live: मथुरा में हेमा मालिनी ने बनाई बढ़त
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी आगे चल रही हैं. शुरुआती मतगणना में हेमा मालिनी ने बढ़त बना ली है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हेमा मालिनी करीब 28000 वोटो से आगे हैं. भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को अब तक 48555 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर 19800 वोटों के साथ काफी पीछे चल रहे हैं. बीएसपी प्रत्याशी सुरेश सिंह करीब 15800 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
Lok Sabha Election Result 2024 Live: यूपी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर, बिहार में एनडीए काफी आगे
शुरुआती रुझानों में यूपी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर. एनडीए 43 सीट पर आगे, इंडिया गठबंधन को 36 सीट पर बढ़त. बिहार में एनडीए 35 सीट पर आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन को 5 सीट पर बढ़त
Lok Sabha Election Results 2024 Live: शशि थरूर वाली सीट पर कांटे की टक्कर
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान में कांग्रेस के शशि थरूर और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझान में दोनों उम्मीदवार के वोटों के बीच अंतर मामूली बना हुआ है. चुनाव आयोग द्वारा दिए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, शशि थरूर 2,000 से अधिक मतों से आगे हैं.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: कौन सी पार्टी कितनी सीट पर आगे?
लोकसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए अभी 291 सीट से आगे है. भाजपा 242, टीडीपी 17 और जदयू 13 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिया गठहबंधन 210 सीटों से आगे है. इसमें कांग्रेस 91, सपा 29 और टीएमसी 22 सीटों पर आगे है. वहीं लालू की राजद भी 6 सीटों पर आगे चल रही है.