Meerut: नाले में गिरा युवक, गंदे पानी से पेट भरने से मौत

Meerut: नाले में गिरा 24 साल का युवक, बाहर निकलने के लिए छटपटाता रहा, पेट में गंदा पानी भरने से मौत
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Tue, 11 Feb 2025
वैशाली कालोनी निवासी राहुल ठेले पर सब्जी बेचता था। आम्रपाली के पास वह संतुलन खो बैठा और नाले में गिर गया। कुछ देर बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर आम्रपाली सिनेमा के निकट सब्जी विक्रेता राहुल (24) खुले नाले में गिर गया। बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गढ़ रोड की वैशाली कॉलोनी निवासी राहुल सब्जी बेचता था। सोमवार शाम वह आम्रपाली सिनेमा के पास घूम रहा था। अचानक ही संतुलन बिगड़ने पर वह खुले नाले में गिर गया। निकलने की कोशिश की, लेकिन बाहर नहीं आ पाया। आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। मुंह में नाले का गंदा पानी भरने से वह बेहोश हो गया। उसे लोकप्रिय अस्पताल ले जाया गया। तब तक उसकी मौत हो गई।