Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर – चुनाव ड्यूटी में पुलिस के लिए भेजीं दस रोडवेज बसें
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर – चुनाव ड्यूटी में पुलिस के लिए भेजीं दस रोडवेज बसें
दिल्ली-देहरादून, चंडीगढ़ व रायबरेली मार्ग पर चलती थीं बसें, यात्रियों को होगी परेशानी
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। क्योंकि परिवहन विभाग ने दस रोडवेज बसों को चुनावी प्रक्रिया के लिए पुलिस को दे दिया है। इसके अलावा भी मुजफ्फरनगर से रायबरेली व लखनऊ जाने वाली एक-एक बस को भी परिवहन निगम अधिकारियों ने पुलिस विभाग को दे दिया है। जो चुनाव ड्यूटी समाप्त होने के बाद ही वापस आएंगी।
लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए बाहरी पुलिस बल व अर्द्ध सैनिक बलों की ड्यूटी लगाई जाती है। इस फोर्स को ड्यूटी के दौरान इधर से उधर लाने व ले जाने के लिए वाहनों की जरूरत पड़ती है। इसी के चलते पुलिस अधिकारियों ने परिवहन विभाग अधिकारियों को पत्र लिख कर दस बसों की जरूरत बताई थी। परिवहन निगम अधिकारियों ने पुलिस को चुनाव ड्यूटी के लिए दस रोडवेज बसों को दे दिया है। यह सभी लंबे रूट पर चलने वाली बसें हैं।
परिवहन निगम की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पूनम देवी ने बताया कि पुलिस विभाग की मांग पर लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए दस रोडवेज बसों को भेजा गया है। यह सभी बस लंबे मार्ग पर संचालित की जाती थीं। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यह सभी बसें वापस आएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।