PL 2024: मैच से पहले कोहली ने धोनी के योगदान को सराहा

PL 2024: मैच से पहले कोहली ने धोनी के योगदान को सराहा, माही के साथ अपने अनुभव को साझा किया
सीएसके और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर लगाएंगी। आईपीएल 2024 सीजन के नॉकआउट में तीन टीमें पहले ही पहुंच चुकी है और चौथे स्थान के लिए सीएसके और आरसीबी के बीच ही जंग है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो की तरह है। इस मैच से पहले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर सराहना की और उनके साथ अपने अनुभवों का साझा किया।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर लगाएंगी सीएसके-आरसीबी
सीएसके और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर लगाएंगी। आईपीएल 2024 सीजन के नॉकआउट में तीन टीमें पहले ही पहुंच चुकी है और चौथे स्थान के लिए सीएसके और आरसीबी के बीच ही जंग है। आरसीबी की इस सीजन शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने लगातार छह मैच गंवाए थे, लेकिन आरसीबी ने वापसी करते हुए पिछले पांच जीते।
कप्तान के तौर पर धोनी की रणनीति के कायल हैं कोहली
मैच से पहले कोहली ने धोनी की लीडरशीप और रणनीति के बारे में बात की। एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कोहली ने कहा, खेल को समझना और दबाव को झेलना धोनी के अलावा अन्य कोई अच्छी तरह नहीं कर सकता। कप्तान के तौर पर वह कितने शानदार रहे हैं वो दुनिया ने वर्षों से देखा है। जब मैं टीम का कप्तान बना तो मैं कई चीजें उनसे पूछा करता था। जब उपकप्तान था और वह कप्तान थे तो मैं आइडिया लेने के लिए धोनी के पास जाता था। इसलिए हमारे बीच आपसी रिश्ता इतना मजबूत है और हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं। हम हमेशा टीम के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है इस बारे में सोचते थे। हम दोनों को एक दूसरे पर काफी भरोसा है।
‘फैसले लेने में रही स्पष्टता’
कोहली ने साथ ही बताया कि इन दोनों के बीच फैसले लेने में स्पष्टता रही। उन्होंने कहा, जब भी हम कोई चर्चा करते थे उसके निष्कर्ष पर पहुंचते थे। हमारे बीच कभी कोई ऐसी चर्चा नहीं हुई जो अधूरी छूटी हो। या तो मैं उनके नजरिये को फॉलो करता था या धोनी मुझे सहमत होते थे और इसी के साथ हम अपने फैसले पर आगे बढ़ते थे। कभी 50-50 का मामला नहीं रहा क्योंकि जब दो लोग टीम के बारे में सोचते हैं तो जो सही होता है उसी रास्ते पर आगे बढ़ते हैं।