Punjab: ईसड़ू मंडी में नहीं हो रही धान की खरीद-लिफ्टिंग

Punjab: ईसड़ू मंडी में नहीं हो रही धान की खरीद-लिफ्टिंग, नाराज किसानों ने रोड जाम कर की नारेबाजी
हिंदी टीवी न्यूज, खन्ना (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Tue, 22 Oct 2024
किसान हरप्रीत सिंह ने कहा कि पिछले 15 दिनों से किसान अपनी फसल लेकर ईसड़ू मंडी में बैठे हैं। फसल खुले में पड़ी है। हम अपनी फसल अच्छे से सुखाकर मंडी में लेकर पहुंचे हैं। अगर मौसम ने करवट बदली तो हमारी मेहनत पर पानी फिर सकता है, इसका जिम्मेदार कौन होगा।
एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना के सब स्टेशन गांव ईसड़ू की मंडी में पिछले 15 दिनों से बारदाना न होने के कारण धान की खरीद और लिफ्टिंग नहीं हो पा रही। मंडी में अब किसानों के लिए फसल रखने तक की जगह नहीं है।
परेशान किसानों ने मंगलवार को सड़क जाम कर सरकार और एफसीआई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। किसान हरप्रीत सिंह ने कहा कि पिछले 15 दिनों से किसान अपनी फसल लेकर ईसड़ू मंडी में बैठे हैं। फसल खुले में पड़ी है। हम अपनी फसल अच्छे से सुखाकर मंडी में लेकर पहुंचे हैं। अगर मौसम ने करवट बदली तो हमारी मेहनत पर पानी फिर सकता है, इसका जिम्मेदार कौन होगा। खरीद एजेंसी यह कहकर हमारी फसल को रिजेक्ट कर देंगे कि आपकी फसल में नमी ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी में कुछ आढ़तियों को बारदाना दिया जा रहा है।
एफसीआई के इंस्पेक्टर हरभजन सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों से बारदाना न होने के कारण खरीद नहीं हो रही है। किसानों की समस्या का हल जल्द किया जाएगा।
प्रदर्शन के दाैरान विधानसभा पायल क्षेत्र के एसडीएम प्रदीप सिंह की गाड़ी जब धरने स्थल पर पहुंची तो किसानों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया जिसके बाद एसडीएम को अपनी गाड़ी वापस लेनी पड़ी।
वहीं पटियाला में धान की खरीद और उठान के मुद्दे पर मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। पंजाब सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब सरकार, आढ़तियों और किसानों को इस पर मिलकर काम करना होगा…नमी के कारण अनाज का वजन कम होने का मुद्दा भी केंद्र के लिए चिंता का विषय है। सीएम ने केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष सभी मुद्दे उठाए हैं।