Punjab: 88 मार्केट कमेटियों के चेयरमैन नियुक्त, सीएम बोले- कार्यकर्ताओं को मिलेंगी बड़ी जिम्मेदारियां

Punjab: सरकार ने 88 मार्केट कमेटियों के चेयरमैन लगाए, सीएम बोले-कार्यकर्ताओं को दी जाएंगी बड़ी जिम्मेदारियां
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Tue, 25 Feb 2025
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद आप सरकार पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि अभी से सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है।
पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 88 मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों की नियुक्ति कर दी गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों पार्टी के और कार्यकर्ताओं को संगठन व सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी चेयरमैन ईमानदारी व मेहतन के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। साथ ही सभी को शुभकामनाएं भी दी।
अमृतसर अटारी मार्केट कमेटी से सीमा सोढी को चेयरमैन लगाया गया है।इसी तरह बरनाला भदौर से परमिंदर भांगू, बठिंडा भगता भाई का से बेअंत सिंह धालीवाल, श्री फतेहगढ़ साहिब बस्सी पठाना मनप्रीत सिंह सोमल, फाजिल्का अबोहर उपकर जाखड़, फिरोजपुर कैंट बेअंत सिंह हकूमत वाला, गुरदासपुर दीनानगर बलजीत सिंह, होशियारपुर जसपाल चेची, जालंधर सिटी गुरपाल सिंह, लुधियाना गुरजीत गिल, मानसा भीखी वरिंदर सोनी, मोगा बधाणी कलां परमजीत सिंह बुट्टर, मोहाली गोविंदर मित्तल, श्री मुक्तसर साहिब गिद्दड़बाहा हरदीप सिंह, एसबीएस नगर बलाचौर सेठी उडनवाल, पठानकोट नरोट जे. सिंह ठाकुर मनोहर, पटियाला अशोक सिरस्वाल, रूपनगर भाग सिंह, संगरूर भवानीगढ़ जगसीर सिंह, मलेरकोटला जफर अली और तरनतारन मार्किट कमेटी से कुलदीप सिंह रंधावा को चेयरमैन लगाया गया है। इसके अलावा भी अलग-अलग मार्केट कमेटियों के लिए चेयरमैनों की नियक्ति की गई है।
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद आप सरकार पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि अभी से सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। साथ ही ग्राउंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को छोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है, ताकि अगले चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत किया जा सके।