Punjab News: पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़
पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, जुझारनगर में दोनों तरफ से जोरदार फायरिंग, कार छोडक़र भागे बदमाश
मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जुझारनगर गांव में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। बदमाश अमृतसर से गाड़ी छीनकर मोहाली की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश ऑडी गाड़ी मौके पर छोडक़र फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पुलिस को शक है कि बदमाश आसपास ही कहीं छिपे हुए हैं। अमृतसर के पॉश इलाके से शनिवार रात लुटेरे फायरिंग कर डाक्टर से गाड़ी छीनकर फरार हो गए थे। इस मौक पर सीआईए इंस्पेक्टर शिव कुमार डीएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि बदमाश आसपास ही कहीं छिपे हुए हैं।
अमृतसर में छीनी डाक्टर से कार
अमृतसर के पॉश इलाके मजीठा रोड पर शनिवार की आधी रात लुटेरे फायरिंग कर डॉक्टर से गाड़ी छीनकर फरार हो गए। केडी अस्पताल के डा. केडी की वाइफ को उनके फैमिली फ्रेंड डा. तरन बेरी अपनी ऑडी से छोडऩे के लिए आ रहे थे। इस दौरान उनका पीछा कर रहे लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। डर की वजह से डाक्टर ने गाड़ी रोक ली, जिसे लेकर आरोपी फरार हो गए।