Punjab News: PM मोदी आज ‘वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल’ का करेंगे शुभारंभ, इस योजना को शुरू करने की ये है खास वजह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऑपेरशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करने वाले हैं और इस दौरान वह 85000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास भी करेंगे। इसी कड़ी में जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर वर्चुअली माध्यम से वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल (One Station One Product) का शुभारंभ भी करेंगे। जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तरफ से 85 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का वर्चुअली शुभारंभ सुबह सवा नौ बजे किया जाएगा। इसके तहत ही जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन (Jalandhar City Railway Station) पर ‘वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल’ (One Station One Product Launch) का शुभारंभ करेंगे। यह योजना यूं तो स्टेशन पर लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।ताकि स्टेशनों पर यात्रियों को स्थानीय वस्तुएं उपलब्ध भी हो सकें और लोगों को उनके बारे में भी पता चलता रहे। इसके मद्देनजर ही प्रत्येक स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद के स्टाल लगाए गए हैं। जालंधर स्टेशन पर 45 दिनों के लिए सहारनपुर के लकड़ी के सामान से बनी वस्तुओं का स्टाल लगाया गया है।
यह स्टाल कोई भी स्थानीय व्यक्ति उत्पादों की बिक्री के लिए महज तीन हजार रुपये का किराया देकर 45 दिनों के लिए स्टाल ले सकता है। एक से अधिक व्यक्ति होने पर ये स्टाल लाटरी सिस्टम के तहत ही दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति स्टेशन सुपरिंटेंडेंट या वाणिज्य अधिकारी के पास अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।
इसके लिए उन्हें पहचानपत्र, फोटो सहित जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री की तरफ से 85 हजार करोड़ से अधिक के रेल व विकास कार्यों की परियोजनाओं की आधारशिला रखकर लोगो को समर्पित करेंगे।
इनमें 50 जनऔषधि केंद्र, 51 गति शक्ति मल्टी – माडल कार्गो टर्मिनल, 80 खंडों में 1045 किमी स्वचालित सिग्नलिंग, 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों की डिजिटल कंट्रोलिंग, 35 रेल कोच रेस्तरां, देश भर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल और 975 स्थानों पर सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन भवन लोगों को समर्पित करेंगे।