Rajasthan Weather: पारा 30° पार, कल से बारिश की चेतावनी, 8 जिलों में अलर्ट

Rajasthan weather Today: पारा 30 डिग्री पार, कल से बारिश की चेतावनी; जयपुर, अलवर, सीकर समेत आठ जिलों में अलर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, जयपुर Published by: Megha Jain Updated Tue, 21 Jan 2025
Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में सोमवार को दिन और रात के तापमान में तेजी रही। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया। वहीं, रात का निम्नतम न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री तक पहुंच गया है।
राजस्थान में कल से फिर से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, हनुमानगढ़ में बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश में सर्दी से राहत रही। दिन और रात का तापमान बढ़ गया है। दिन का अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री को पार कर गया वहीं रात्रि का निम्नतम न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री के आस-पास जा पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में भी कुछ गिरावट आने का पूर्वानुमान है।
डूंगरपुर सबसे गर्म
सोमवार को राजस्थान में सीजन का सबसे गर्म दिन और सबसे गर्म रात रही। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर जिले में दर्ज हुआ। यहां न्यूनतम पारा भी 14.3 डिग्री रहा। वहीं, जयपुर, जोधपुर, अंता-बारां, जालोर, फतेहपुर, करौली, प्रतापगढ़ सहित 16 जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का ये दौर आज भी जारी रहने की संभावना है। बुधवार (22 जनवरी) से राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलेगा।
कहां कितना रहा तापमान
सबसे अधिक तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर जिले में दर्ज हुआ। दौसा में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 29.3, बाड़मेर में 29.4, उदयपुर में 29.1, चित्तौड़गढ़ में 29.8 और भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हनुमानगढ़-गंगानगर में भी कोहरा छटने और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। गंगानगर में कल अधिकतम तापमान बढ़कर 21.6 और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन दोनों शहरों में कल अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। राजधानी जयपुर में कल भी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिन में यहां पारा गिरेगा और कोहरे का प्रभाव भी बढ़ेगा।