Rishikesh News: एक और बागी नेता की भाजपा में वापसी, लोकसभा चुनाव से पहले योगेश राणा को मिली पार्टी की सदस्यता

Rishikesh News लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी बागी नेताओं की घर वापसी करा रही है। अब योगेश राणा को पार्टी की सदस्यता दी गई है। निकाय चुनाव में वह टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा जिसमें वह 151 वोट के अंतर से पराजित हुए थे। ऋषिकेश। निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े राज्य आंदोलनकारी योगेश राणा ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी की है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
योगेश राणा पूर्व में भी भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे। वह टिहरी जिले में उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे। निकाय चुनाव में वह टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा, जिसमें वह 151 वोट के अंतर से पराजित हुए थे।