Shimla: आईजीएमसी में पेट स्कैन के लिए 20 करोड़
Shimla: आईजीएमसी में पेट स्कैन के लिए 20 करोड़, टर्सरी कैंसर केयर सेंटर में ओपीडी ब्लॉक शुरू
हिंदी टीवी न्यूज, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 07 Oct 2024
आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में नई ओपीडी और वार्ड की सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। करोड़ों रुपये की लागत से इसे तैयार किया है।
आईजीएमसी शिमला के टर्सरी कैंसर केयर सेंटर में ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया। इस माैेके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में कैंसर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट के बाद हिमाचल में कैंसर के मरीजों में तीव्र वृद्धि हो रही है। हमारी सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है। आईजीएमसी में पेट स्कैन मशीन के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। दो महीने के अंदर यह सुविधा मिलेगी।
कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, इसके चलते इसमें गिरावट आई। हमारी सरकार इन परिस्थितियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में सरकार आईजीएमसी व टांडा मेडिकल काॅलेज में डाॅक्टर-मरीज व नर्स-मरीज अनुपात विश्वस्तरीय करने जा रही है। इसके लिए 400 पद स्टाफ नर्स के स्वीकृत किए हैं। डाॅक्टरों की भी भर्ती की जा रही है। इस दाैरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल व सीपीएस संजय अवस्थी भी माैजूद रहे।
आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में नई ओपीडी और वार्ड की सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। करोड़ों रुपये की लागत से इसे तैयार किया है। सड़क के साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए पांच ओपीडी बनी हैं। यहां पर पंजीकरण केंद्र के अलावा हिमकेयर और आयुष्मान के काउंटर भी हैं। इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों के लिए 30 से 40 बिस्तरों वाले वार्ड तैयार किए हैं। यहां पर 7.8 करोड़ रुपये की सिटी सिम्युलेटर मशीन लगी है। इसकी सुविधा भी मरीजों को आने वाले दिनों में मिलनी शुरू हो जाएगी। ओपीडी ब्लॉक लोकार्पण के बाद सीएम सुक्खू वार्ड में भी किए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।