Shimla Car Accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला में खाई में गिरी कार
Shimla Car Accident: हिमाचल प्रदेश के शिमला में खाई में गिरी कार, तीन युवकों की मौत
हिंदी टीवी न्यूज़, ठियोग (रामपुर बुशहर)। Published by: Megha Jain Updated Wed, 01 Jan 2025
Shimla Car Accident: शिमला जिले के ठियोग के मतियाना में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग के मतियाना में नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात करीब पौन 12 बजे एक पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में किन्नौर के तीन युवकों की मौत हो गई है। ये तीनों युवक अपनी कार (नंबर HP 02A-0169) में सवार होकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान मतियाना पहुंचने पर पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।