Shimla: New Year के जश्न के लिए लेकर शिमला तैयार

New Year के जश्न के लिए लेकर शिमला तैयार, होटल होली डे-होम में होगी रातभर DJ नाइट; परिवार व कपल्स के लिए खास इंतेजाम
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने नए वर्ष के जश्न के लिए योजना तैयार कर ली है। शिमला में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए निगम के होटल होली डे-होम में 31 दिसंबर को रातभर लाइव डीजे का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त अन्य इवेंट भी आयोजित होंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। शिमला नए वर्ष को यादगार बनाने के लिए तैयार है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने नए वर्ष के जश्न के लिए योजना तैयार कर ली है। शिमला में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए निगम के होटल होली डे-होम में 31 दिसंबर को रातभर लाइव डीजे का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त अन्य इवेंट भी आयोजित होंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। होटल होली डे होम के उप महाप्रबंधक गोपाल सूद ने बताया कि होटल नए वर्ष को यादगार बनाने के लिए तैयार है।
इस दौरान यहां लाइव डीजे, संगीत, स्वादिष्ट व्यंजनों, कॉकटेल और लाइव फ्लोर डांस का आयोजन किया जाएगा। निगम नवविवाहित जोड़ों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शिमला सहित प्रदेशभर में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पर्यटकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्लान दिए जा रहे हैं, ताकि होटलों में भी आक्यूपेंसी बढ़ सकें।
शिमला की लिफ्ट बनी कमाऊ पूत
इन दिनों पर्यटन विकास निगम की शिमला स्थित लिफ्ट कमाऊ पूत साबित हो रही है। 24 दिसंबर को एक दिन में 3.21 लाख रुपये की आमदनी हुई थी। इसके अतिरिक्त सामान्य तौर पर पिछले 15 दिन से निगम की लिफ्ट में 2.50 लाख रुपये की आय हो रही है। 25 दिसंबर को 2.91 लाख रुपये लिफ्ट ने कमाकर निगम प्रबंधन को दिए थे। कार्ट रोड से पर्यटक मॉल रोड पहुंचने के लिए लिफ्ट का उपयोग करते हैं। लोगों से 20 रुपये शुल्क एक तरफ का लिया जाता है। वरिष्ठ जनों को 10 रुपये शुल्क चुकाना पड़ता है।
शिमला, लाहौल स्पीति में पर्यटकों की भीड़
शिमला और लाहुल स्पीति में सैलानियों का जमावड़ा लग गया है। शिमला में ही 11 दिन में 1.68 लाख वाहन पहुंचे हैं। शिमला में होटलों की आक्यूपेंसी 100 प्रतिशत पहुंच गई है। लाहुल-स्पीति में पांच दिन में तीन लाख के पर्यटक आ चुके हैं। सिस्सू सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में लाहुल स्पीति में यहां की जनसंख्या के मुकाबले पांच गुणा अधिक सैलानी पहुंचे हैं। यहां की जनसंख्या 35 हजार है।