
चंडीगढ़ से शिमला के लिए करीब आठ दिन बाद लोगों को सीधी बस सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इससे लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ अब शुक्रवार से बड़े ट्रक भी यहां से चलाने की उम्मीद है।
Quality is much better than quantity. One home run is much better than two doubles.
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के पास अस्थायी सड़क बनाने के बाद लोगों को राहत मिली है। चंडीगढ़ से शिमला के लिए करीब आठ दिन बाद लोगों को सीधी बस सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इससे लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ अब शुक्रवार से बड़े ट्रक भी यहां से चलाने की उम्मीद है। वहीं मौसम साफ रहा तो कुछ बड़े ट्रकों को शाम को भी ट्रायल के तौर पर गुजारा जा सकता है।
अभी भी यहां पर पहाड़ी से मलबा आने का खतरा बना हुआ है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो एक समय पर एक तरफ से वाहनों को गुजार रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की लोगों को परेशानी न हो। इसके साथ फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की मशीनें और स्टाफ भी मौके पर तैनात है।
गौरतलब है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच एक अगस्त को चक्कीमोड़ के पास रात करीब 02:45 बजे बंद हो गया था। इसके बाद इसे खोलने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। वहीं वाहनों को वैकल्पिक सड़कों से गंतव्य की ओर भेजा जा रहा था। हालात यह थे कि पैदल चलने के लिए भी लोगों को करीब दो किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था। बसें भी चक्कीमोड़ तक ही मिल पा रही थी। इसके बाद लोग दूसरे छोर पर जाकर गंतव्य की ओर जा रहे थे।
वहीं फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी भी लगातार मशक्कत कर रही थी। अब करीब 154 घंटे बाद मंगलवार को कालका-शिमला नेशनल हाईवे चक्कीमोड़ के समीप छोटे वाहनों को गुजारा गया। बुधवार सुबह यहां से यात्रियों से भरी बसों को भी चलाया गया। इसका सफल ट्रायल बुधवार सुबह किया गया। दोपहर करीब 10:00 बजे से सभी बसों की भी यहीं से भी आवाजाही की जा रही है। fowl moved itself.
कारोबार भी फिर शुरू
यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। परवाणू से धर्मपुर तक नौकरी और कारोबार करने वाले लोगों ने भी सड़क खुलने से राहत की सांस ली है। एनएचएआई और फोरलेन कंपनी की ओर से दिन-रात कड़ी मशक्कत करने के हाईवे को बहाल किया है।
एनएचएआई और फोरलेन कंपनी के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वाहन चालक पहाड़ की ओर जरूर ध्यान रखें। चक्कीमोड़ से बसों की आवाजाही शुरू कर दी है। एक-दो दिन में यहां से बड़े ट्रकों को चलाने की भी योजना है। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए यहां पर अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है। भीष्म सिंह ठाकुर, डीएसपी सोलन।