UAE vs AFG: राशिद खान T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच जारी ट्राई-सीरीज का तीसरा मुकाबला
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच जारी ट्राई-सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर यूएई को 38 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 150 रन ही बना पाई। राशिद खान ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 164 विकेट चटकाए। अब राशिद के टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 165 विकेट हो गए हैं। तीसरे स्थान पर ईश सोढी हैं जबकि चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और मुस्तफिजुर रहमान मौजूद हैं।