UP: मेरठ में मस्जिद हटाने का कार्य जारी, रैपिड ट्रैक में थी बाधा

UP: मेरठ में सहमति से मस्जिद हटाने का कार्य जारी, रैपिड के ट्रैक में बन रही थी बाधा, पहुंचे समाज के लोग
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Fri, 21 Feb 2025
मेरठ में दिल्ली रोड पर रैपिड रेल ट्रैक निर्माण में बाधा बन रही मस्जिद को सहमति से हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। बताया गया कि समाज के लोग माैके पर पहुंचे हैं।
रैपिड के निर्माण कार्य के चलते दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के पास मस्जिद हटाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहमति बनाने के बाद मस्जिद को हटाने का कार्य शुरू किया गया। फिलहाल मस्जिद का गेट हटा दिया गया है। बिजली का कनेक्शन भी काटा गया है। शुक्रवार को सहमति से मस्जिद को हटाने का कार्य शुरू किया गया।
दरअसल, दिल्ली रोड पर रैपिड का कार्य तेज गति से चल रहा है। दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के पास स्थित मस्जिद के चलते निर्माण कार्य में अवरोध आने की बात अधिकारी कह रहे हैं।
मस्जिद को सहमति से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और रैपिड के अधिकारी लगे हुए हैं। इस मामले में मस्जिद से जुड़े मौलवी और अन्य लोगों के साथ बातचीत की गई है।
इसी मामले में वार को एडीएम सिटी बृजेश सिंह इस स्थल पर पहुंचे और बातचीत की। फिलहाल स्थल का मुख्य गेट हटवा दिया गया है। बिजली का कनेक्शन भी कट गया है।
जल्द ही सहमति से धार्मिक स्थल को हटाने की वार्ता अधिकारियों की चल रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रैपिड के कार्य के चलते मस्जिद हटाने के लिए सहमति बनाई जा रही है। वहीं जुमे को लेकर भी पुलिस अलर्ट है। बताया गया कि फिलहाल समाज के लोग माैके पर पहुंचे हैं। फिलहाल कार्य रोका गया है। समाज के लोगों से बातचीत की जा रही है।