UP: सब्जी विक्रेता की हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव
Murder: सब्जी विक्रेता की हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव, गांव में फैली सनसनी, वारदात का खुलासा करने में जुटे अफसर
Murder in Baghpat : बागपत में सब्जी विक्रेता की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया। वहीं, इस सनसनीखेज वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है।
बागपत जनपद के डौला गांव में एक सनसनीखेज वारदात हो गई। गांव में सब्जी विक्रेता की हत्या करने के बाद शव को बाग में पेड़ पर लटका दिया गया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
डौला गांव में रहने वाले इमरान ने बताया कि शनिवार की सुबह उसके ताऊ बाग में भैंस लेकर जा रहे थे। तभी एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बंधे हुए थे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गांव के ही आरिफ के रूप में हुई। वह शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।